वाराणसी घर के बाहर खड़ी डॉक्टर की कार चोरों ने उड़ाया सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद भेलूपुर पुलिस के हाथ खाली

liveupweb :-घटना के बारे में बताया जाता है कि राजकीय आयुर्वेद कॉलेज संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर दंपत्ति जो भेलूपुर थाना क्षेत्र के श्री राम नगर कॉलोनी में अपना घर बना कर रहते हैं अपने घर के सामने

वाराणसी घर के बाहर खड़ी डॉक्टर की कार चोरों ने उड़ाया सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद भेलूपुर पुलिस के हाथ खाली

 वाराणसी घर के बाहर खड़ी डॉक्टर की कार चोरों ने उड़ाया सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद भेलूपुर पुलिस के हाथ खाली
  liveupweb :-घटना के बारे में बताया जाता है कि राजकीय आयुर्वेद कॉलेज संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर दंपत्ति जो भेलूपुर थाना क्षेत्र के श्री राम नगर कॉलोनी में अपना घर बना कर रहते हैं अपने घर के सामने ही उन्होंने अपनी अल्टो कार संख्या यूपी 78AV  83 27 खड़ी की थी 31 मार्च की रात्रि लगभग 1:00 बजे मोटरसाइकिल सवार दो वाहन चोर आते हैं डॉक्टर की खड़ी कार गाड़ी में मास्टर की लगाकर स्टार्ट करते हैं 

और लेकर निकल जाते हैं सुबह 5:00 बजे जब सोकर डॉक्टर दंपत्ति उठती है और गाड़ी घर के बाहर खड़ी नजर नहीं आती है तो उन्होंने सबसे पहले 112 नंबर को कॉल किया उसके बाद थाना भेलूपुर को भी सूचित किया


 और सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना को भी पुलिस को उपलब्ध कराया लेकिन 10-15 दिन बीतने के बावजूद भेलूपुर पुलिस के हाथ खाली नजर आते हैं इस संबंध में जो प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इतने बड़े शहर में रोज 10:15 गाड़ियां चोरी होनी चाहिए तो भी पुलिस नहीं कुछ पाएगी तो डॉक्टर की गाड़ी हम कहां से ढूंढ पाए हमने प्रयास किया था डॉक्टर साहब की कार डाफी  टोल प्लाजा वाया करोदी  होते हुए सामने घाट होते हुए तक का फुटेज हमको सीसीटीवी कैमरे से मिला है उसके बाद नहीं हो पाया है बाकी हम प्रयास कर रहे हैं जल्दी चोर पकड़ा जाएगा 


वहीं दूसरी तरफ इस चोरी की घटना की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी चौकी इंचार्ज महमूरगंज संतोष यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया वही इस संबंध में डॉक्टर दंपति से बात की गई

तो उन्होंने कहा कि 
यदि पुलिस आसपास के ही कुछ अराजक तत्वों पर नजर रखें और उनसे पूछताछ करे तो संभवत गाड़ी का पता लग सकता है क्योंकि बिना स्थानीय लोगों के मिलीभगत से इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती है सीसीटीवी में साफ तौर से दिख रहा है एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हैं इधर-उधर देखने के बाद मास्टर की से अल्टो कार को खोलते हैं और उसके बाद गाड़ी का इंजन ऑन कर गाड़ी स्टार्ट कर लेते हैं फिर गाड़ी को बैठकर वापस भाग जाते हैं दोनों युवकों में से एक युवक अपने चेहरे पर मास्क लगाया है जिससे यह पता चलता है कि कोई स्थानीय भी है लेकिन जिस प्रकार से स्थानीय पुलिस जांच के नाम पर टालमटोल कर रही है उससे नहीं लगता है कि भेलूपुर पुलिस इस तरह की चोरी की घटनाओं के प्रति गंभीर है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow